देशभर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित ‘अर्थव्यवस्था’ और ‘गरीबों की मदद’ के लिए केंद्र सरकार ने ₹1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। ‘गरीब कल्याण’ स्कीम के तहत डायरेक्ट कैश ट्रांसफर होगा और लोगों को खाद्य सुरक्षा दी जाएगी। इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 24-25 मार्च की रात से 21 दिन (14 अप्रैल) तक पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है।
निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार प्रभावितों और गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है। हमें उनतक पहुंचना है। केवल 36 घंटे हुए हैं। हम पैकेज लेकर आए हैं, जो गरीबों का ध्यान रखेगा।” उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।
साथ ही, ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत गरीब महिलाओं को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा जिससे 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फायदा होगा। वहीं, 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को ₹500 प्रति महीने अगले 3 महीनों तक मिलते रहेंगे। इसका 20 करोड़ महिलाओं को फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि 3 महीने में इन्हें कुल ₹1500 की मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अभी 80 करोड़ लाभार्थियों को हर महीने 5 किलोग्राम गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति मुफ्त मिलता है इसके अतिरिक्त अगले तीन महीने तक 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति मुफ्त गेहूं या चावल दिया जाएगा। एक किलो प्रति परिवार दाल भी दिया जाएगा। वहीं, दाल क्षेत्र के मुताबिक लोगों की पसंद का दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत किसानों, मनरेगा, गरीब विधवा, गरीब पेंशनधारी और दिव्यांगों, और जनधन अकाउंट धारी महिलाओं, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं, स्वंय सेवा समूहों की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को मदद दी जाएगी।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा, “किसानों को सालाना ₹6,000 पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलते हैं, हम इसकी पहली किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते किसानों को देंगे। इसका 8.69 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिलेगा।” उन्होंने कहा कि जो लोग ग्रामीण इलाकों में ‘मनरेगा’ के तहत मजदूरी करते हैं, इनकी दिहाड़ी ₹182 से बढ़ाकर ₹202 कर दी गई है। प्रति मजदूर को करीब 2000 की अतिरिक्त कमाई होगी। इसका फायदा 5 करोड़ लोगों को मिलेगा।
गरीब बुजुर्गों, गरीब विधवा और गरीब विकलांगों को अगले तीन महीनों में दो किस्तों में अतिरिक्त ₹1000 दिए जाएंगे। इससे 3 करोड़ बुुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को फायदा होगा। यह डीबीटी के जरिए उनके खातों में जाएगा।