दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविद -19 से संक्रमितों की संख्या में रविवार को गिरावत दर्ज की गई जिसकी संख्या हजार से भी कम रही। गौरतलब है कि सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अऩुसार राजधानी में रविवार को 961कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,37,667 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 15 बढ़कर 4004 हो गई। वहीं दिल्ली में रिकवर होने वालों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 1,23,317 मरीज़ रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 10,356 है। वहीं, शनिवार को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1,118, शुक्रवार को 1195 गुरुवार को 1035, मंगलवार को 1056 और सोमवार को दैनिक मामलों की गिनती 613 तक गिर गई थी, जो दो महीनों में सबसे कम थी।
वहीं अस्पतालों में बेडों की बात करें तो उसकी संख्या 13578 हैं जिनमें 10692 खाली हैं, इसी तरह कोविड के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी 10244 में से 5389 खाली है। वहीं होम आइसोलेशन में 5663 लोग हैं।
बताते चलें कि दिल्ली में रविवार को 4279 आरटी-पीसीआर और8441 रैपिड ऐंटीजन टेस्ट किए गए जबकि राजधानी में अब तक कुल 10,63,669 टेस्ट किए गए हैं।

357 Views