280 Views
बिहार सरकार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 2,986 नए मामले मिलने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 50,987 हो गई है। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 17,038 हैं जबकि रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 33650 तक पहुंच गई है। वहीं, राज्य में कोरोना मरीज़ों का रिकवरी प्रतिशत 66.00 है।
बिहार में अब तक पटना में सर्वाधिक 8764, भागलपुर में 2551, नालंदा-2144, मुज़फ्फरपुर-2123, रोहतास-2081, सारण में 1610 और सिवान में 1498केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना से अब तक 298 लोगों की मृत्यू भी हो चुकी है। बिहार में कोरोना जांच की बात करें तो सरकारी आकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम 4 बजे तक बीते 24 घंटे में 22742 लोगों की जबकी अब तक राज्य में कुल 5,48,172 लोगों की कोरोना जांच हुई है।