138 Views
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोविड-19से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 220 दर्ज की गई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 6,38,593हो गई जबकि कल कोरोना संक्रमित किसी शख्स की मौत नहीं हुई और अब तक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10,905 हो गई।
वहीं, दिल्ली में रिकवर होने वालों की बात करें तो रविवार को 188 कोरोना संक्रमित मरीज़ कोरना से रिकवर हुए हैं वहीं दिल्ली में अब तक 6,26,519 कोरोना संक्रमित मरीज़ रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,169 है। वहीं कोविड-19 टेस्ट की बात करें तों राजधानी में अब तक 1.2 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए हैं। जबकि कल 64 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं।