केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 3 सप्ताह (14 अप्रैल) तक लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी। लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि रोजमर्रा की जरुरतों को देखते हुए जरूरी सामान की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, ताकि दुकानों में लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि डीएम और एसीपी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हों।
दिल्ली पुलिस ने सभी पुलिस कमिश्नरों को आवश्यक सेवाओं और सामानों की डिलीवरी करने वाले ई-रिटेलरों के कर्मियों और वाहनों की परेशानी मुक्त आवाजाही के निर्देश जारी किए हैं। देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 659 हो गई है और 13 लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 5 नए मरीज़ों के मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 35 हो गई है। मंगलवार रात तक दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 30 थी जिनमें से 6 लोग दिल्ली से बाहर के हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से लौटे 2,09,567 यात्रियों की जांच दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। अब तक 11,827 यात्री घर में अलग रखे गए हैं और 4,263 यात्रियों ने 14 दिन की अवधि वाला समय पूरा कर लिया है। सरकारी स्थलों पर अभी 1,096 यात्री अलग-अलग रखे गए हैं।