दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 1192 दर्ज की गई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,723 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 23 बढ़कर4082 हो गई। वहीं, दिल्ली में रिकवर होने वालों की बात करें तो शुक्रवार को 1108 कोरोना संक्रमित मरीज़ कोरना से रिकवर हुए हैं वहीं दिल्ली में अब तक 1,28,232 मरीज़ रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 10,409 है।
गौरतलब है कि गुरुवार को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1299 दर्ज़ की गई थी जबकि बुधवार को संक्रमितों की संख्या 1076 थी।
वहीं, अस्पतालों में बेडों की बात करें तो उसकी संख्या 13571 हैं जिनमें 10,502 खाली हैं, इसी तरह कोविड के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी 10,146 में से 7,244 बेड खाली है। वहीं होम आइसोलेशन में 5,367 लोग हैं।