गौतमबुद्धनगर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। गौतमबुद्धनगर में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों पर उन्होंने नाराजगी जताई। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी सोमवार को अचानक कोरोना से पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए जिले में पहुंचे थे।
गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। गौतमबुद्धनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है। साथ ही, कर्मचारियों में कोरोना की जानकारी छिपानी वाली नोएडा की सीजफायर कंपनी की तालाबंदी न किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। बैठक में मौजूद सीएमओ को जमकर फटकारा।
इस दौरान सीएम योगी ने सीएमओ को चुप रहने को कहा। सीएम योगी ने कहा कि नोएडा के अफसरों की लापरवाही दिख रही है, अब तक सीजफायर कंपनी की तालाबंदी क्यों नहीं की गई। अधिकारी 2 महीने से क्या कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में कंट्रोल रूम के सही से काम नहीं करने पर भी फटकार लगाई।