लॉकडाउन होने की वजह से घर पर आराम कर रहीं भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से रूबरू हुईं। इस दौरान फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे जिसके मंधाना ने इंटरेस्टिंग जवाब दिए। एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्हें लव और अरैंज मैरिज में से किस तरह की शादी पसंद है? इस पर स्मृति मंधाना ने लिखा कि वो लव-रैंज्ड शादी करना पसंद करेंगी।
एक अन्य फैन्स ने उनसे पूछा कि क्या आपको अलार्म घड़ी पसंद है। इसका जवाब मंधाना ने देते हुए कहा, “मैं इसको पसंद करने की काफी कोशिश कर रही हूं लेकिन जो चीज मुझे मेरी नींद से डिस्टर्ब करे, उससे मुझे नफरत हो जाती है।”
एक फैन ने पूछा कि क्या हम आपसे उम्मीद कर सकते हैं कि आप फिल्मों में आएंगीं क्योंकि आप काफी खूबसूरत हो और हिरोइन की तरह एक्टिंग कर सकती हो? इस सवाल के जवाब में मंधाना ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि कोई मुझे देखने के लिए थिएटर में आएगा। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं होगा।”