118 Views
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन में मज़दूरों का पलायन जारी है। हज़ारों की संख्या में मज़दूर भूखे-प्यासे गांव जा रहे हैं जिसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे बेघरों और प्रवासी मज़दूरों को भोजन, कपड़े और दवा उपलब्ध कराएं।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया, “सभी राज्य आपदा फंड का इस्तेमाल कर मज़दूरों को सुविधाएं देने के लिए करें। प्रवासी मज़दूरों की समस्या पर राज्य, केंद्र सरकार के नोडल अधिकारियों के संपर्क में है।”
गौरतलब है कि भारत में अब तक कुल 873 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते 20 लोगों की मौत हो चुकी है।