227 Views
अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 562 लोगों की मौत हो गई। जो एक दिन में हुई मौतों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसका मतलब है कि लगभग हर ढाई मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुईं।
गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने अधिक जरूरत वाले अस्पतालों में वेंटीलेटर और रक्षात्मक उपकरणों के दोबारा वितरण करने की मंजूरी दी है। क्योमो ने बताया कि राज्य में अब तक 2,935 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में इस वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 100,000 का आंकड़ा पार कर गई और 2-3 अप्रैल के बीच एक ही दिन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई।
राज्य में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 1,02,863 है, जो अमेरिका में सभी संक्रमित लोगों की लगभग आधी संख्या है। अकेले इस शहर में कोरोना वायरस के 56,289 मरीज हैं।